आत्मा-एक
पद-परिचय-सोपान आत्मा-एक जीवात्मा और परमात्मा दो शब्द मात्र हैं । आत्मा जब अपने को एक एकल सूक्ष्म-स्थूल-कारण-शरीर-जीव के माध्यम् से व्यक्त करता है , तो उसे आत्मा नाम दिया जाता है । आत्मा जब अपने को समस्त-अनात्मन-प्रपंच के माध्यम् से व्यक्त करता है , तब उसे परमात्मा नाम दिया जाता है । जब कंचिद आत्मा को उपरोक्त कथित अनात्मन सम्बन्धो से अलग विचार किया जाता है , तब आत्मा एक है । ..... क्रमश: