हिरण्यगर्भ ईश्वर


माया-कल्पित-जगत्-सोपान
हिरण्यगर्भ ईश्वर हिरण्यगर्भ का प्रादुर्भाव ईश्वर से होता है । हिरण्यगर्भ की उत्पत्ति के सम्बन्ध में शास्त्र में उल्लेख है कि जिस प्रकार पुरुष की उपस्थिति मात्र से छाया की उत्पत्ति होती है, उसी प्रकार आत्मा की उपस्थिति मात्र से हिरण्यगर्भ की उत्पत्ति होती है । ईश्वर के संकल्प मात्र से हिरण्यगर्भ की उत्पत्ति होती है । ज्ञातव्य है कि छाया के सृजन के लिये किसी अतिरिक्त चेष्टा की वाँक्षना नहीं होती है । .......  क्रमश:  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साधन-चतुष्टय-सम्पत्ति

चिदाभास

अर्थापत्ति-प्रमाण