सूर्य-जीव-एकरूपता


माया-कल्पित-जगत्-सोपान
सूर्य-जीव-एकरूपता सूर्य की उर्जा से सर्व जीव हैं । सूर्य ही सर्व जीव की ऊर्जा का श्रोत है । जीव की, उपरोक्त कथित आश्रय और निर्भरता के कारण, और सूर्य द्वारा सर्व जीव को पोषण प्रदान करने के कारण, सूर्य और जीव को एकरूप कहा जाता है । शास्त्र उपरोक्त कथित एकरूपता को विविध नामों से उपदेश करते हैं जिनका उल्लेख आगे के अंको में किया जायेगा । ..... क्रमश: 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साधन-चतुष्टय-सम्पत्ति

चिदाभास

निषिद्ध-कर्म