अव्यवहार्य-आत्मा


पद-परिचय-सोपान
अव्यवहार्य-आत्मा जगत् लोकव्यवहार है । आत्मा किसी भी दशा में व्यवहार में सम्मलित नहीं होती है । असंग-आत्मा सर्वत्र व्याप्त होते हुये भी, किसी से लिप्त नहीं है । शास्त्रों में आत्मा के लिये कहा गया है,आप्नोति इति आत्मा” जो सर्वत्र व्याप्त है, वह आत्मा है । लोकव्यवहार माया क्षेत्र है । आत्मा का लोक-व्यवहार से कोई संसर्ग नहीं है । आकाश सर्वत्र है । परन्तु आकाश सदैव असंग है । ..... क्रमश:

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साधन-चतुष्टय-सम्पत्ति

चिदाभास

निषिद्ध-कर्म