पद-परिचय-सोपान    
यह ध्वनि उच्चारण है । अति व्यापक को व्यक्त करने का सूक्ष्म प्रतीक चिन्ह है । उपरोक्त ध्वनि उच्चारण, तीन-व्यक्त और एक-अव्यक्त ध्वनि के योग से सृजित होता है । तीन-व्यक्त ध्वनियाँ म् होती हैं । चौथी अव्यक्त-ध्वनि मौन होती है । उपरोक्त ध्वनि उच्चारण की व्यापकता समस्त व्यक्त-जगत् को आवृत्त करती है और साथ ही सम्पूर्ण अव्यक्त को भी आवृत्त करती है । व्यक्त-जगत् साकार-ब्रम्ह का प्रतिनिधित्व करता है । अव्यक्त-निराकार-ब्रम्ह का प्रतिनिधित्व करता है । उपरोक्त ध्वनि-उच्चारण की व्यापकता चारो वेदों के शिक्षण को आवृत्त करती है । नाम-रूप-जगत् व्यक्त-साकार-ब्रम्ह है । अ-व्यक्त माया है । ........ क्रमश

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साधन-चतुष्टय-सम्पत्ति

चिदाभास

निषिद्ध-कर्म