वासना


पद-परिचय-सोपान                       
वासना व्यक्ति की अ-पूर्ण-इच्छाओं का संचय वासना के नाम से जाना जाता है । वासनायें वृत्ति-रूप में मस्तिष्क में संचित रहती हैं । संचित वासनायें मस्तिष्क को सदैव आच्छादित करती हैं । इस आच्छादन के फल से मस्तिष्क की क्रियाशीलता प्रभावित होती है । स्मरणीय है कि मस्तिष्क के उचित प्रयोग द्वारा विकास सम्भव हो सकता है । इस रूप में वासनायें विकास बाधक होती हैं । व्यक्ति की सफलता और असफलता पूर्णतया मस्तिष्क के सही उपयोग के आश्रित होती है । इस रूप में वासनायें जितनी अल्प हो उतना व्यक्ति का हित सुरक्षित होता है । इसलिये आत्म-ज्ञान के जिज्ञासु व्यक्ति को अपने मस्तिष्क को शान्त रखने के लिये संयमित जीवन-यापन की अनुशंसा की जाती है । मस्तिष्क में अ-वांक्षित वृत्तियों का विद्यमान रहना, उसका प्रदूषण होता है । मस्तिष्क में अ-वांक्षित वृत्तियों की अनियन्त्रित गति, उसकी अशांति होती है । दोनो ही अवांक्षित होती हैं । इस रूप में वासना हित नहीं होती हैं ..... क्रमश:

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

साधन-चतुष्टय-सम्पत्ति

चिदाभास

अर्थापत्ति-प्रमाण