प्रस्थान-त्रय
पद-परिचय-सोपान
प्रस्थान-त्रय अद्वैत-वेदान्त के तीन आधार-भूत शास्त्र नामत: उपनिषद, भगवद्गीता और ब्रम्हसूत्र हैं । इनमें तीनो का संक्षिप्त परिचय इस
प्रकार है । उपनिषद ग्रन्थ वेदों के ही अंग हैं । वेदों के कुछ अंश को अलग कर
उपनिषद के नाम से स्वतन्त्र अलग से विख्यात किया गया है । यह अधिकतर गुरू और शिष्य
के मध्य संवाद के रूप में हैं । यह श्लोक रूप में भी हैं और गद्य रूप में भी हैं ।
जो श्लोक-रूप में हैं उन्हें मन्त्र उपनिषद कहा जाता है, और जो गद्य के रूप में हैं उन्हे ब्राम्हण-उपनिषद कहा जाता है । भगवद्गीता
सात सौ श्लोकों का संकलित ग्रन्थ है । इसमें अठ्ठारह अध्याय हैं । इसमें गुरू
योगेश्वर श्रीकृष्ण हैं और शिष्य पार्थ-अर्जुन हैं । यह ग्रन्थ, महाभारत जो कि इतिहास ग्रन्थ है और जिसके रचयिता
वेद-व्यास-महर्षि-व्यासाचार्य हैं, के शान्ति पर्व के मध्य से उद्घृत किया
गया है । इसे स्मृत-ग्रन्थ कहा जाता है । ब्रम्ह-सूत्र जैसा कि नाम से विदित है, सूत्र-ग्रन्थ है । इसमें कुल पाँच सौ पछपन सूत्र हैं, जिन्हे चार अध्याय, और इक्यानवे अधिकरणों में विभक्त किया
गया है । स्वतन्त्र-विलक्षण-विषय को ब्रम्ह-सूत्र-ग्रन्थ के प्रकरण में अधिकरण नाम
प्रदान किया गया है । ब्रम्ह-सूत्र ग्रन्थ न्याय-ग्रन्थ कहा जाता है । ब्रम्हसूत्र
के रचयिता व्यासचार्य हैं । ...... क्रमश:
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें