पंच-महाभूत
पद-परिचय-सोपान
पंच-महाभूत
सृष्टि प्रक्रिया में सबसे पहले पाँच मौलिक जड पदार्थ नामत: आकाश, वायु, अग्नि, आपा, पृथ्वी की उत्पत्ति हुई है । उपरोक्त पाँच मौलिक जड पदार्थ ही
पँच-महाभूत के नाम से विख्यात हैं । उत्पत्ति प्रक्रिया में पहले
सूक्ष्म-पँच-महाभूतों की उत्पत्ति हुई है । पुन: सूक्ष्म-पँच-महाभूतों के पंचीकरण
द्वारा स्थूल-पंचमहाभूतो का सृजन हुआ है । उपरोक्त पांच मौलिक जड स्थूल-पंच-महाभूतो
के विभिन्न अंशों में समन्वय द्वारा सम्पूर्ण जगत् के स्थूल-जड-प्रपंच सम्भव हुआ
है । उपरोक्तानुसार जगत् के समस्त सूक्ष्म-जड-प्रपंचों की उत्पत्ति
सूक्ष्म-पंच-महाभूतो द्वारा सम्भव हुई है और जगत् के समस्त स्थूल-जड-प्रपंचों की
उत्पत्ति का मूल स्थूल-पंच-महाभूत हैं । इस
स्थल पर ज्ञेय है कि चेतन जीव-प्रपंचॉ की सूक्ष्म-शरीर सूक्ष्म-पंच-महाभूतों
द्वारा बनी हुई है और स्थूल-शरीर स्थूल-पंच-महाभूतों द्वारा ही बनी हुई है .......
क्रमश:
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें