रयि-प्राण मिलकर एक पूर्ण
माया-कल्पित-जगत्-सोपान
रयि-प्राण मिलकर एक पूर्ण रात-दिन मिलकर एक पूर्ण है । परीश्रम-विश्राम मिलकर एक पूर्ण है ।
उत्तरायण-दक्षिणायन मिलकर एक पूर्ण है । जन्म-मृत्यु मिलकर एक पूर्ण है ।
प्रादुर्भाव-प्रलय मिलकर एक पूर्ण है । पुरुष-नारी मिलकर एक पूर्ण है । उदय-अस्त मिलकर
एक पूर्ण है । व्यक्त-अव्यक्त मिलकर एक पूर्ण है । माया-कल्पित-जगत् का प्रत्येक
अवयव सापेक्ष है क्योंकि रयि-प्राण से सृजित है । यद्यपि कि रयि-प्राण की प्रत्येक
जोडी के दोनो घटक विपरीत स्वभाव के हैं, फिरभी दोनो मिलकर ही एक पूर्ण हैं
। ...... क्रमश:
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें